
समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष गुलाब यादव ने भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के ‘किसान-पुत्र’ चौधरी चरण सिंह की जयंती पर, पूरा राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन ग्रामीण भारत और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. एक साधारण किसान परिवार से उठकर देश के सर्वोच्च पदों तक पहुंचने वाले चौधरी साहब, अपनी बेमिसाल ईमानदारी, सिद्धांतों की दृढ़ता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रति अटूट निष्ठा के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भूमि सुधारों को लागू किया, जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कई नीतियां बनाईं।