
गाजियाबाद बार एसोसिएशन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 123 वीं जयंती पर बार परिसर में उनकी प्रतिमा पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्म देव त्यागी एडवोकेट ने कहा कि ग़ाज़ियाबाद के हम सब अधिवक्ताओं को गर्व है कि हम लोग उस बार के सदस्य हैं जिस बार एसोसिएशन में चौधरी चरण सिंह साहब ने कभी वकालत की थी ।
वरिष्ठ अधिवक्ता व रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह ने कहा कि भारत रत्न स्व चौधरी चरण सिंह जी की नितियों पर चल कर ही ग्रामीण भारत का विकास हो सकता है और केंद्र व प्रदेश की सरकार उनकी नितियों पर चल रही है । चौधरी साहब कहा करते थे कि देश की तरक़्क़ी का रास्ता गावों से होकर गुज़रता है । इस अवसर पर बार के सचिव बरुण त्यागी, बार के पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली, विजय पाल राठी , सुरेंद्र राठी , अमर पाल सिंह तेवतिया, नाहर सिंह यादव,अनिल पंडित, रणवीर सिंह डागर पूर्व डीजीसी,पूर्व सचिव नरेश चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, स्नेह त्यागी,अनीश चौधरी, कुलदीप सिंह, बिशमबर चौधरी, सुधीर सहलोत, वन्दना सिंह सेंगर , कोषाध्यक्ष ख़ुशनुमा प्रवीण , हाजी अब्दुल्ला , संतोष कुमार, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।