
गाजियाबाद श्री श्री दुर्गा पूजा समिति संकल्प सिद्धि फाउंडेशन द्वारा चतुर्थ दुर्गा पूजनोत्सव द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में भव्य कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ समाज में उत्कर्ष कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण बत्रा को भी सम्मानित किया गया। प्रवीण बत्रा ने संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की समस्त टीम का आभार प्रकट किया, निधि विश्वकर्मा का आमंत्रित करने के लिए विशेष आभार प्रकट किया। प्रवीण बत्रा ने बताया की सम्मानित होना पीठ थपथापने जैसे अनुभव कराता है। इस से समाज में काम करने वाले का उत्साहवर्धन होता है, उसको बल मिलता है, तो वो ओर भी उत्साहित होकर समाज में काम कर पाता है।