गाज़ियाबाद।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गांधी पार्क, निकट अग्रसेन भवन लोहिया नगर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों ने गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा खादी वस्त्र अपनाने और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का संकल्प लिया गया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि – “सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। हमें गांधी जी के स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के विचारों को जीवन में उतारना होगा।”
सांसद अतुल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा – “प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें स्थानीय उद्योग और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देना चाहिए।”
गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग तथा शास्त्री जी के ‘जय जवान जय किसान’ का नारा आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। भाजपा कार्यकर्ता इस विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का काम करें।”
स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा – “गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन हमें सादगी, सत्य और सेवा का संदेश देता है। नगर निगम लगातार स्वच्छता और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है।”
“खादी केवल वस्त्र नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। हमें इसे अपनाना चाहिए।”
पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने कहा – “गांधी और शास्त्री जी के आदर्श हर युग में प्रासंगिक हैं, हमें आने वाली पीढ़ियों तक उनके विचार पहुँचाने चाहिए।”
पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा ने कहा – “प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान गांधी जी के विचारों की ही आधुनिक अभिव्यक्ति है। हमें इसे मिशन बनाना होगा।”
अंत में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से आह्वान किया कि “सेवा पखवाड़े के समापन के साथ हम सब आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य से जुट जाएं और राष्ट्रहित में स्वदेशी, स्वच्छता और सेवा भाव से कार्य करते रहें।”
इस अवसर पर सुशील गौतम , बॉबी त्यागी, तरुण शर्मा, सुरेंद्र नागर गौरव चोपड़ा, प्रदीप चौधरी, प्रदीप चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।