यह भी याद रखा जाएगा बार-बार सुनाया जाएगा की कैसे इतिहास रचा गया

गाजियाबाद भाजपा विधायक संजीव शर्मा  ने कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और देश की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का उत्साह देगी। उन्होंने पूरी टीम, कोच, प्रबंधन और सभी सहयोगियों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि जैसे करनाल की कल्पना चावला ने सन् 1997 में अंतरिक्ष की यात्रा कर भारत का नाम रोशन किया था, वैसे ही आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खेल जगत में नया इतिहास रचा है।
 संजीव शर्मा ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिदूर’ में दो भारतीय महिला पायलटों द्वारा दिखाई गई वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि “भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में अदम्य साहस और दक्षता का परिचय दे रही है। यह जीत नारी सशक्तिकरण का सशक्त प्रतीक है।
