गाजियाबाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्च पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट जावेद खान सैफ का जामदिवस उनके दिल्ली गेट स्थित कार्यालय पर मनाया गया जहां शहर के  गणमान्यों ने पहुंचकर उन्हें बधाई दी इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल गुर्जर पटेल महासभा के अध्यक्ष मास्टर मनोज नागर अखिल भारतीय गुर्जर वीर महासभा के प्रदेश मंत्री परवीन चपराना टैक्स एडवोकेट्स क्लब के चेयरमैन विपिन वर्मा भाजपा नेता समीर अहमद मेराज अब्बासी किसान नेता महबूब अब्बासी जुनेद सैफ चमन अहमद हाफिज अनस हाफिज शादाब राजा वर्मा अज्जू अब्बासी सैफ अजय धींगान सुनील कुमार सहित सामाजिक और राजनीतिक लोग उपस्थित थे
सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू को अर्बन बॉडी समिति में प्रभारी बनने पर राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक त्यागी का किया धन्यवाद
सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू को राष्ट्रीय लोक दल अर्बन बॉडी प्रबंधन समिति मैं संगठन प्रभारी बनने पर महामंत्री त्रिलोक त्यागी का किया आभार एवं धन्यवाद
															

