।
गाजियाबाद। कराटे वेलफेयर सोसाइटी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं एच आर आई टी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अनिल अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर उन्हें फूलों का बुक्के देकर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। संस्था के संरक्षण बी एल बत्रा एवं अध्यक्ष विजय कौशिक ने बताया कि हमारे जनपद की शान लोकप्रिय नेता, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी माननीय अनिल अग्रवाल जी का जन्मदिवस उनके आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जनपद की बड़ी हस्तियां अधिकारी, नेता, व्यापारी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्था के महासचिव राजीव मुंडेलवाल ने बताया कि आज माननीय के जन्मदिवस पर संस्था के खिलाड़ियों ने कराटे ड्रेस में उन्हें सलामी दी। इसमें मुख्य कोच तुषार ठाकुर एवं खिलाड़ीयो में सनी, हिमांशु, आफताब,परमाहन, खुशी यादव, अनुष्का पाल , वर्षा शामिल थे।
