यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डा. पीएन अरोड़ा ने बताया कि मेडिसिटी देश के लिए मॉडल अस्पताल होगा। 1250 बैड के मेडिसिटी अस्पताल में 252 बैड का मॉड्यूलर आईसीयू, 21ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं। हमने 26 अक्टूबर के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जो कमियां है उन्हें 26 अक्टूबर से पहले दूर कर लिया जायेगा। मेडिसिटी के उद्घाटन के बाद दिल्ली एनसीआर से मरीज यशोदा मेडिसिटी आयेंगे।
