गौ माता का अस्तित्व खतर में: शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती – बनाया जाए सख्त कानून

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp


 वृंदावन। शीतकालीन_ चार धाम _तीर्थयात्रा पूर्ण करने के बाद  वृन्दावन स्थित
उडिया_बाबा आश्रम पहंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008 महाराज ने गौमाता को राष्ट्रमाता  घोषित करने को लेकर देशभर से आए साधू-संतों, गौभक्तों धमार्चार्यों के संग बैठक में  आंदोलन का आह्वान किया । कहा कि गौ माता का अस्तित्व खतरे में है परंतु सरकारें मौन है
ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य महाजन ने कहा कि देश के 19 राज्यों में गौ माता को लेकर शख्त कानून हैं साफ है कि 29 राज्यों में से 19 राज्य गौ कानून के पक्ष में  होने के बाद भी बहुमत को नकारा जा रहा है। शंकराचार्य महाराज ने कहा कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लेंने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने दिल्ली में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक  प्रबुद्ध नागरिकों, कानूनविदों, धमार्चार्यों के साथ अन्य कई बैठकें आयोजित करेंगे । फिर प्रयागराज में  6 फरवरी 2024 को गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने को लेकर गौ संसद का आयोजत किया जाएगा । बैठक में वक्ताओं ने गौमाता की दयनीय स्थिति पर चर्चा कर देश में गौ माता की रक्षा के लिए जनमानस के प्रयासों को सांझा किया।  वक्ताओं ने गौ माता को लेकर शास्त्र सम्मत तर्क़ भी रखें । निर्णय लिया गया कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे । मलूक पीठाधीश्वर द्वाराचार्य स्वामी राजेन्द्रदास महाराज ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती 1008 महाराज के दर्शन कर उनसे गौमाता राष्ट्रमाता सम्बन्धित विषय पर विस्तार से चर्चा की।  प्रदीप माथुर ने लिए शंकराचार्य जी महाराज के आशीर्वाद । कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे सर्वश्री सहजानन्द ब्रह्मचारी , तीर्थानन्द ब्रह्मचारी , गौ -गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी महाराज, किशोर दवे, काली महाराज,अनिरुद्धाचार्य ,अजय गौतम ,जयप्रकाश सनातनी, रेखा चौधरी ,प्रकाश दास महाराज, आर के अग्रवाल, विकास पाटनी, त्रिलोकी राणा, आचार्य आजाद सिंह आर्य, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।  

सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू को अर्बन बॉडी समिति में प्रभारी बनने पर राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक त्यागी का किया धन्यवाद

सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू को राष्ट्रीय लोक दल अर्बन बॉडी प्रबंधन समिति मैं संगठन प्रभारी बनने पर महामंत्री त्रिलोक त्यागी का किया आभार एवं धन्यवाद

Read More »

भाजपा पार्षद रवि भाटी के घर-ऑफिस की रेकी, पोस्टर फाड़े, जान से मारने की साजिश का आरोप

गाजियाबाद, साहिबाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड 37 से भाजपा पार्षद एवं भाजयुमो के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि भाटी ने थाना शालीमार गार्डन में तहरीर

Read More »

1 मिलियन डॉलर के लिए ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज में निगम ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूर्ण, विश्व के 25 देश में शामिल होने के लिए गाजियाबाद की तैयारी जोरों पर

प्राकृतिक पेंट का प्रथम चरण में सरकारी 50 स्कूलों में होगा इस्तेमाल नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज 2025 की कार्यवाही को

Read More »

बिहार में बनने जा रही है एनडीए की सरकार: शक्ति सिंह जीनवाल

गाजियाबाद। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह जीनवाल ने कहा कि बिहार मेंं एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा विकसित बिहार

Read More »

बेटियों ने पूरे देश को खुशियों और गर्व का वह फल दिया जो सालों साल याद रहेगा, संजीव शर्मा

यह भी याद रखा जाएगा बार-बार सुनाया जाएगा की कैसे इतिहास रचा गया गाजियाबाद भाजपा विधायक संजीव शर्मा  ने कहा कि यह जीत आने वाली

Read More »

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास – महिला क्रिकेट टीम बनी विश्व विजेता ,सुरेश कश्यप

गाजियाबाद पहली बार भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर देश का नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया। पूरे देश में

Read More »