छठ पर्व के अवसर पर छठ पूजा का कार्यक्रम पूरे शहर में अनेकों जगह पर आयोजित किए गए। इसी कड़ी में संजय नगर सेक्टर 23, जी ब्लॉक पानी की टंकी पर छठ घाट पर छठ पूजा अर्चना का बहुत ही सुन्दर आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बड़ी श्रद्धा भाव से पानी में खड़े होकर पूजा अर्चना की। छठ पूजन समिति द्वारा पूजन कार्यक्रम के दौरान शहर के व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया व सम्मानित किया। आयोजन समिति व अतिथि के रूप में पूर्व महापौर आशु वर्मा, भाजपा क्षेत्रीय पदाधिकरी आनंद मणि त्रिपाठी,पूर्व पार्षद मनबीर नागर, पूर्व महानगर मंत्री पप्पू नागर, भाजपा महानगर मिडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, अविनाश ओझा, विरेंद्र सारस्वत, युवा मंडल अध्यक्ष सागर मिश्रा, अनुज राघव, अंकित शर्मा, चेतन ठाकुर, पंडित शान्ति नाथ श्रोत्रिया,पण्डित यू एन वत्स, कन्हाई झा, दिलीप मिश्रा, आकाश गिरी स्थानीय पार्षद चेतन यादव, मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।
स्वर्गीय अनंगपाल धामा की 11वीं बरसी पर मनोज धामा ने परिवार के साथ किया हवन पूजन
लोनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपनी धर्मपत्नी चेयरमैन रंजीत धामा एवं परिवार के