गाज़ियाबाद। पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के युगपुरुष स्वर्गीय

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर उन्हें शत-शत नमन किया । अटल जी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे विचार, संवेदना और राष्ट्रनिर्माण की समग्र दृष्टि के प्रतीक थे। उन्होंने अपने जीवन और कार्यों से भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी और विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा।अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना था—ऐसा भारत जो आर्थिक रूप से मजबूत, सामरिक रूप से सक्षम, सामाजिक रूप से समरस और वैश्विक मंच पर सम्मानित हो। उनके कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्रामीण सड़कों का विस्तार और विदेश नीति में संतुलन जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिन्होंने देश की दिशा और दशा को नई गति दी।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, अटल जी के इन्हीं सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों ने देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती प्रदान की है। धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक कानून, सीएए जैसे निर्णय राष्ट्रीय एकता और सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। जी-20 की सफल अध्यक्षता, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भारत की बढ़ती भूमिका और सीमा सुरक्षा को लेकर कठोर रुख—ये सभी अटल जी के “मजबूत भारत” के स्वप्न को साकार करते हैं। गरीब कल्याण, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुँचाया जा रहा है।अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती हमें उनके आदर्शों, मूल्यों और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, अटल जी के सपनों को पूर्ण करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है—यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
