
गाजियाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के
संरक्षक सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जिला श्रम सतर्कता समिति के सदस्य रो. डॉ. सुभाष गुप्ता ने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी केवल एक महान शासक ही नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, दया, उदारता और भाईचारे के सच्चे प्रतीक थे। उनका जीवन दर्शन हमें यह सिखाता है कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब हर व्यक्ति एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए और सहयोग की भावना से समाज का निर्माण करे। डॉ. गुप्ता ने अग्रसेन जी के प्रसिद्ध सिद्धांत एक रुपया, एक ईंट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिद्धांत आज
भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था, क्योंकि यह समाज में आपसी सहयोग, आत्मनिर्भरता और साझेदारी की अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज को एकजुटता और भाईचारे की सबसे अधिक आवश्यकता है, ऐसे में अग्रसेन जी की शिक्षाएँ और उनके आदर्श हमें नई दिशा देने में सक्षम हैं। अगर हम उनके मार्ग पर चलें तो समाज में सद्भाव, समरसता और सहयोग का वातावरण स्वत: स्थापित होगा और राष्ट्र भी प्रगति की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा। डॉ. गुप्ता ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर हम सभी महाराजा अग्रसेन जी
के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लें और उनकी शिक्षाओं के अनुरूप समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और यही हमारे भविष्य को उज्जवल बनाने की आधारशिला सिद्ध होगी।