
क्षेत्र की जनता ने विधायक संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत किया
आज के निर्माण कार्य की अनुमानित लागत करीब 40 लाख है
गाजियाबाद
गाजियाबाद शहर को आदर्श शहर बनाने की मुहिम में जुटे विधायक संजीव शर्मा ने सोमवार को वार्ड 1 क्रिश्चियन बागू में विमल के मकान से बाला यादव के मकान तक सी सी रोड व नाली का निर्माण जिसकी अनुमानित लागत लगभग 13 लाख और चंद्रपाल आटा चक्की से रामकिशन के मकान तक सी सी रोड का जिसकी अनुमानित लागत लगभग 10 लाख और वार्ड 14 विजय नगर मे डेंस रोड एवं दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स जिसका अनुमानित लागत लगभग 17.50 लाख के निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जनता ने उन्हें जिस भरोसे से अपना प्रतिनिधि चुना है, उस भरोसे पर खरा उतरना ही उनकी प्राथमिकता है। शहर की जनता उनका परिवार ही है और परिवार के प्रत्येक सदस्य की समस्या के समाधान के लिए वे दिन रात तत्पर हैं। विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपडा ने बताया कि विधायक बननेे के बाद से ही विधायक संजीव शर्मा एक जनसेवक के रूप में शहर में विकास कार्य कराने के लिए जुटें हैं और हर रोज विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य व विकास कार्य करा रहे हैं। विकास कार्यो का यह सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा और जल्द ही गाजियाबाद शहर एक आदर्श शहर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
