
मोदीनगर भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले पीडब्ल्यूडी ऑफिस गाजियाबाद पर मोदीनगर देहात की खराब सड़कों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया मोर्चे के अध्यक्ष डॉ बबली गुर्जर ने बताया कि। मुख्य रूप से सीकरी खुर्द से कलछिना तक व काजमपुर से दौसा तक सड़कों की हालत बहुत खराब है गड्ढों में सड़क है मोर्चा के महासचिव राहुल गुर्जर व उपाध्यक्ष निर्दोष खटाना ने बताया कि पिछले पंद्रह दिन के अंदर कई दुर्घटनाएं सड़क खराब होने की वजह से हो गई हैं उनको लेकर पीडब्ल्यूडी ऑफिस में धरना दिया गया लगभग 1 घंटे के बाद अधिशासी अभियंता राम राजा एवं इंजीनियर सुरेंद्र सिंह के साथ मोर्चा के पदाधिकारी एवं किसानों के साथ वार्ता हुई। लगभग 1 घंटे वार्ता चलने के बाद अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि दोनों सड़कों के गड्ढे 3 दिन में भर दिए जाएंगे और जल्द ही स्टीमेट सैंक्शन कराकर सीकरी कलछिना मार्ग के चौड़ीकरण के साथ मशीन से सड़क बनाई जाएगी काजमपुर से दौसा मार्ग के गड्ढे भी तीन दिन में भर दिए जाएंगे और एक महीने के अंदर सड़क बनवा दी जाएगी अधिशासी अभियंता को 3 दिन में गड्ढे भरवाने की शर्त पर ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील प्रधानसंजय खटाना
राहुल सिंह रमेश महाशय विक्रम सिंह जीत सिंह परसराम प्रधान जी मोहित प्वाइंटिंग गुर्जर राम लखन गुर्जर जयप्रकाश शर्मा मोनू प्रधान साहब सिंह गुर्जर।
बलबीर भड़ाना तिलकराज अधाणा अमित प्रधान नवीन जैन बीरसिंह चंदीला राज वर्मा व मोर्चे के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।