महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक समाजवाद के प्रणेता युगपुरुष तपस्वी रामराज के समर्थक एवं महादानी थे, डॉ अनिल अग्रवाल

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp


गाजियाबाद कवि नगर महाराजा अग्रसेन वाटिका परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती समारोह में सर्वप्रथम हवन यज्ञ संपन्न कर पुष्पांजलि की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री माननीय नरेंद्र कश्यप. विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान द्वारा महाराजा अग्रसेन पर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक समाजवाद के प्रणेता युगपुरुष तपस्वी राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ हुआ था वह भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विनी शुक्ला प्रतिपदा हुआ जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है वीके अग्रवाल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम खुले आसमान की छत पर महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़े धूमधाम से मना रहे हैं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महान राजा थे। जिन्हें अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक महान शासक माना जाता है। वैश्य समुदाय में उनका अग्रणी स्थान माना जाता है। महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले ‘एक ईंट और एक रुपया’ का विचार दिया, जिससे कई लोगों का अपने घर और कारोबार का सपना पूरा हुआ।
पिलखवा के नगर पालिका  चयरमैन विभु बंसल ने कहा  महाराजा अग्रसेन का जन्म द्वापर युग में, लगभग 5174 वर्ष पहले, महाराजा वल्लभ और महारानी भगवती के घर हुआ था। वे भगवान राम के पुत्र कुश की 34वीं पीढ़ी में जन्मे थे। उनका जन्म स्थान प्रताप नगर था। उनके जन्म के समय गर्ग ॠषि ने उनके पिता राजा वल्लभ सेन से कहा था- ‘तुम्हारा ये पुत्र राजा बनेगा और इसके राज्य में एक नई शासन व्यवस्था उदय होगी और हजारों वर्ष बाद भी इनका नाम अमर होगा अत: गर्ग ॠषि के कथनानुसार ही महाराजा अग्रसेन का कार्य था, वे एक क्षत्रिय राजा थे और उनका उद्देश्य एक ऐसे राज्य की स्थापना करना था जहां कोई भी व्यक्ति गरीब या दुखी न हो। वे अग्रोहा गणराज्य के एक प्रसिद्ध महाराजा थे और उन्हें अग्रवाल समुदाय का जनक माना जाता है। उनका जीवन, वीरता, करुणा और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित था और उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन रसोई के संस्थापक संदीप सिंघल वी के अग्रवाल मुख्य संरक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य संरक्षक सतीश चंद्र मित्तल अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कोषाध्यक्ष राजीव सिंगला सचिव नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल पैनल ट्रस्टी जितेंद्र मित्तल राजीव कुमार गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल श्याम सुंदर गुप्ता जितेंद्र भटनागर डीके मित्तल डीडी गर्ग अरविंद गुप्ता सुनील शर्मा चंदन सिंह अरविंद गुप्ता हेमंत कंसर्न अखिलेश अग्रवाल राकेश चंद्र अग्रवाल प्रदीप गुप्ता स्नेह लता सिंघल संजय अग्रवाल राजेंद्र मित्तल टेलीफोन वाले सुरेंद्र पाल त्यागी मनोज कुमार अखिलेश अग्रवाल मुकेश गुप्ता विजयनगर ओम प्रकाश गुप्ता राकेश मित्तल कालूराम गुप्ता जी सौरभ आदि उपस्थित रहे

श्री सुल्लामल रामलीला कमेटीने सुमंत वापसी, श्री राम केवट संवाद से दशरथ मरणमंचन किया

गाजियाबाद। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने आज प्रत्येक वर्ष की भांति राम वन गमन की लीला को डासना गेट पर मंचन किया। लीला में राजा

Read More »

“अंत्योदय ही सच्चे विकास का मूल मंत्र – अमरपाल मौर्य”

गाज़ियाबाद। भारतीय जनसंघ के प्रखर विचारक एवं भाजपा के पथप्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बलप्रीत सिंह को शहर विधानसभा शिक्षक चुनाव का सह संयोजक मनोनीत किए जाने पर दी शुभकामनाएं

​गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा केमहानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए गाजियाबाद शहर विधानसभा शिक्षक चुनाव

Read More »

स्कंदमाता अपने भक्तों से बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं,मीनाक्षी चौधरी

गाजियाबाद।  पत्रकार मीनाक्षी चौधरी ने कहा स्कंदमाता की पूजा की बात करें तो इस देवी की चार भुजाएं हैं. ये दाईं तरफ की ऊपर वाली

Read More »

जीएसटीमें संशोधन से व्यापारियों को कारोबार में नई गति मिलेगी, अजीत पाल त्यागी

   मुरादनगर   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के कुशल नेतृत्व में पूरा देश जीएसटी“ बचत उत्सव” मना रहा है। मुरादनगर से विधायक  अजीत पाल त्यागी  के सानिध्य

Read More »

नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारियों व उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी – असीम अरुण

गाज़ियाबाद।भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को किंग्स एंड क्वीन बैंक्विट हॉल, राकेश मार्ग पर “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” विषय पर एक

Read More »