
हरीश गौतम
–
गौतमबुद्धनगर। नोएडा के कानून-व्यवस्था को बदमाशों ने एक बार फिर से चुनौती पेश की लेकिन कमिश्नरेट पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए चंद घंटों के भीतर बदमाशों को उनकी बदमाशी का सबक सीखा दिया। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक निजी स्कूल के सामने से एक छात्रा के अपहरण की घटना सामने आई। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा गया कि एक युवक छात्रा को जबरन कार में बैठाकर वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को पृथला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोनू यादव, पुत्र मन्डे यादव के रूप में हुई है। घटना में उपयोग की गई टोयोटा ग्लैंजा कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है। नोएडा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के सहारे आरोपी तक पहुंचना संभव हुआ। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्रा को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है और वह पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं, इस घटना ने स्कूलों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।