
गाजियाबाद गाजियाबाद मंगलवार को जाट समाज के प्रमुख लोगों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक से मुलाकात की और मेरठ रोड तिराहे पर चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय के सौंदर्य करण व जल्द से जल्द मरम्मत के कार्य को समाप्त करने की बात कही । समाज के लोगों ने बताया चौधरी चौधरी चरण सिंह किसी एक जाति के नहीं पूरे देश के नेता थे इसीलिए उन्हें किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है । चौधरी साहब की पैदाइश अविभाजित जनपद गाजियाबाद में हुई । और गाजियाबाद चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि भी रही ।और एक गरीब किसान परिवार से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री , देश के गृहमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जैसे पद को सुशोभित किया । चौधरी साहब के सामाजिक योगदान को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान सरकार ने चौधरी साहब को भारत रत्न से नवाजा है । लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है उत्तराखंड तक के लोग गाजियाबाद से होकर निकलते है इस गाजियाबाद में चौधरी साहब के नाम पर बनी पुस्तकालय को रैपिड रेल निर्माण में क्षतिग्रस्त किया गया वर्तमान में पुस्तकालय किसी गोदाम जैसी दिखाई पड़ती है अनेकों बार प्रयास के बाद भी पुस्तकालय का कार्य आरंभ नहीं हो पाया जिससे चौधरी साहब के समर्थकों में नाराजगी है इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक जी ने इसका संज्ञान लेते हुए बहुत जल्द इसको कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर चौधरी तेजपाल सिंह , , चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, , विजय चौधरी ,प्रताप चौधरी अरुण चौधरी भुल्लन , ,आनंद चौधरी, ,सुनील चौधरी पूर्व पार्षद , सुभाष चौधरी पार्षद ,नवीन चौधरी , भूपेंद्र बॉबी , अजय प्रमुख , मनोज चौधरी ,अरविंद बालियान , अरविंद तेवतिया , रॉकी चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी , देवेंद्र मलिक , सनी चौधरी , विक्रांत चौधरी , संदीप चौधरी, रविंद्र चौधरी , नरेंद्र सिंह वीरवाल , सागर चौधरी, मोहित मलिक, सुरेंद्र चौधरी ,विनीश चौधरी , सोनवीर सिंह ,मनोज डागर ,विशाल चौधरी, डॉ राकेश सिरोही , सौरभ डागर , अरुण तेवतिया , सुनील चौधरी जटवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे ।