ग़ाज़ियाबाद। रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा चार्टर डे धूमधाम से बनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामनी रोटेरियन अमित गुप्ता ने गणेश प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । रोटरी अध्यक्ष विनीत माहेश्वरी ने बताया कि क्लब स्वास्थ्य, पर्यावरण की रक्षा एवं बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है । क्लब दुबारा पोस्ट मार्टम हाउस हिन्डन पर कोल्ड रूम बनवाया , विधालयो में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाये गये , विधालयो के भवन सही कराये गये , वृक्षारोपण किया गया , विशिष्ट आवश्यकता वाले लोगों को आर्टिफ़िशियल लिम्बस लगवाये गये , क्लब द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के टीके लगवाये जायेंगे । क्लब के चार्टर डे के अवसर पर केक काटा गया । क्लब के चार्टर मेम्बरो का स्वागत/ सम्मान किया गया । नीरज गुप्ता द्वारा रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास के इतिहास से सब को अवगत कराया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा क्लब को लगातार दो सालों से कोहिनूर क्लब का अवार्ड मिलने और 100% फांउडेशन गिविंग क्लब होने के लिये बधाई दी ।
क्लब के अगामी अध्यक्ष रोटेरियन कैलाश गोयल व सचिव कैलाश मंगला का क्लब सदस्यों द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया और उनके पैट्स सैट्स में जाने के लिये विदाई व शुभकामनाएँ दी गयी । रो० संजय अग्रवाल को अगामी रोटरी वर्ष के लिये सहायक गवर्नर बनने पर शुभकामनायें दी गयी
कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से मनीषा गर्ग, अंजू अग्रवाल, रेखा गर्ग, शिखा माहेश्वरी , चम्पा जिन्दल, कमलेश गर्ग, उर्मिल अग्रवाल, निर्मल गोयल, तूलिका , कल्पना मंगला, दीपिका रोहतगी, रचना खुराना , पूनम, दिव्या अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रीमा गुप्ता, दया गोयल,मोनिका गर्ग, सरोज बंसल , प्रीति सिंह , पूनम ढल , अंजलि मित्तल रो० नीरज गुप्ता, , संजय अग्रवाल ,कैलाश मंगला, ,राजेश अग्रवाल, कैलाश गोयल , रो० सतीश गर्ग , पवन गुप्ता, अनिल गर्ग , संजय गर्ग, के.के. कहोली , विनीत माहेश्वरी,विजय अग्रवाल और दिनेश गर्ग , बी०के० गोयल , नलिन गोयल , आन्नद प्रकाश,श्याम कहोली , सज्जन गर्ग , अरविन्द अग्रवाल, मोतीलाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,शरद मित्तल,शील गर्ग , मनोज गर्ग सहायक गवर्नर, सीएम ढल व विनीत कुमार आदि ने भाग लिया ।
बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, डॉ राम अवतार जिंदल
गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं शिक्षाविद वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राम अवतार जिंदल ने कहा हम लोग बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।