नईम चौधरी

थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर अपराधी आफताब पुत्र हाजी जमील निवासी नीयर कला मस्जिद ऊपर कोट लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को भूडगढी बम्बा चौकी क्षेत्र जेल के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसूरी पर धारा-10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त को दिनांक 19.09.2024 को माननीय न्यायालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद के आदेश के क्रम में 06 माह की अवधि के लिये जनपद गाजियाबाद की सीमा से बाहर जिला बदर कियागया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- आफताब पुत्र हाजी जमील निवासी नियर कला मस्जिद ऊपर कोट लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, उम्र करीब 48 वर्ष । अभियुक्त थाना लोनी से जिलाबदर चल रहा थाजिसके विरूद्ध थाना लोनी परअवैध कब्जा करने के संबंध में 01 अभियोग, थाना अंकुर विहार पर धोखाधड़ी का 01 अभियोग पंजीकृत है ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसूरी परधारा-10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है ।