पुलिस द्वारा एक जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

नईम चौधरी

थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर अपराधी आफताब पुत्र हाजी जमील निवासी नीयर कला मस्जिद ऊपर कोट लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को भूडगढी बम्बा चौकी क्षेत्र जेल के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसूरी पर धारा-10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त को दिनांक 19.09.2024 को माननीय न्यायालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद के आदेश के क्रम में 06 माह की अवधि के लिये जनपद गाजियाबाद की सीमा से बाहर जिला बदर कियागया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- आफताब पुत्र हाजी जमील निवासी नियर कला मस्जिद ऊपर कोट लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, उम्र करीब 48 वर्ष । अभियुक्त थाना लोनी से जिलाबदर चल रहा थाजिसके विरूद्ध थाना लोनी परअवैध कब्जा करने के संबंध में 01 अभियोग, थाना अंकुर विहार पर धोखाधड़ी का 01 अभियोग पंजीकृत है ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसूरी परधारा-10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है । 

बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, डॉ राम अवतार जिंदल

गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं शिक्षाविद वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राम अवतार जिंदल  ने कहा हम लोग बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read More »

मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया

  गाजियाबाद। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से आहत एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया।

Read More »

हजारों लोगों ने आज अक्षय तृतीया के दिन माँ बगलामुखी से इस्लामिक जिहाद के सर्वनाश की प्रार्थना की

शिवशक्ति धाम डासना में आज विराजित हुआ अद्भुत व दिव्य शिव परिवार सृष्टि के अंत तक सनातन धर्म की रक्षा करेगा शिवशक्ति धाम का शिव

Read More »

समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करती रही है, प्रदीप चौहान

गाजियाबादद। भाजपा नेता प्रदीप चौहान वाल्मीकि ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करती रही है और दलित उत्थान

Read More »

अद्वितीय कलश रूपी पात्र (टैंक)प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड में सूचीबद्ध

यह बड़े ही हर्ष का विषय है अद्वितीय कलश पात्र का निर्माण नव निर्मित जैन श्री 1008 बाहुबली दिगंबर जैन मंदिर बड़ा गाँव खेकडा जिला

Read More »