गाजियाबाद। समाजसेवी सौरभ यादव ने सभी देशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई दी।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार का दीपावली पर्व सभी के जीवन के खुशहालव समृद्धशाली बनाएगा। सौरभ यादव ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाशए कपट व कटुता पर सरलता व सद्भाव की विजय का प्रतीक है। रावण के आतंक से मुक्ति दिलाने के बाद 14 वर्ष बाद भगवान राम अयोध्या वापस लौटे तो अयोध्यावासियों
ने उनका स्वागत दीपक जलाकर किया था। दीपक जलाने का अर्थ यही था कि जिस प्रकार भगवान राम ने दूसरों के जीवन से दुख रूपी अंधकार को मिटाकर सुख रूपी प्रकाश फैलाया, उससे हम भी प्रेरणा लेंगे और दीपक की भांति ही दूसरों के जीवन को सुख से प्रकाशित करने का काम करेंगे। हमें इस पर्व पर यही संकल्प लेना
है कि भगवान राम ने हमें दूसरों की सेवा का जो मार्ग दिखायाए सदैव उस पर चलेंगे और पूरे विश्व को आपसी एकता, भाईचारे की खुशियों से जगमगाएंगे और वासुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को

चरितार्थ करेंगे