गाजियाबाद। उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊं खड़े.काके लागू पाय,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए,सनातन धर्म में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है,कहते हैं मां जीवन देती है,पिता पालनहार है,पर शिक्षक बच्चों के भविष्य का निमार्ता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म तिथि पर हर साल 5 सितंबर को गुरु दक्षिणा के रूप में हर बच्चा अपने गुरु को शुभकामनाएं देता है,कहते हैं आदर्श की मिसाल बनकर बाल जीवन संवारता ही शिक्षक,सदाबहार फूलों सा खिलाकर और महकता है शिक्षक,नए प्रेरक आयाम लेकर बच्चों का भविष्य बनाता है,शिक्षक संचित धन का ज्ञान देकर बच्चों की जिंदगी में खुशियां भरता है। शिक्षक,जो हमें बताएं इंसान के जीवन का सारांश, और दे सही गलत की पहचान,भविष्य के निमार्ता को हम करते हैं शत-शत प्रणाम,गुमनामी के अंधेरे से निकालकर एक नई पहचान बनाने वाले है शिक्षक,उनकी ऐसी कृपा हुई गुरुजनों ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया,शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को शिक्षकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मेघना बंसल ने मेयर को ज्ञापन देकर वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हरबिलास गुप्ता के नाम पर राजनगर सड़क का नाम रखने की माँग की
आज अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ का एक ग्रुप ज़िला प्रभारी अधिवक्ता विष्णुदीप गर्ग के नेतृत्व में शहर मेयर सुनीता दयाल जी से मुलाक़ात की