भगवान श्री कृष्णा के भजनों से भजन गायको ने श्रद्धालुओं से जमकर लगवाएं ठुमके
क्षेत्र में रही कान्हा के जयकारों की गूंज
साहिबाबाद। समाजसेवी एवं महानगर उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा दिवाकर गुप्ता द्वारा
जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव दो दिन लगातार मनाया गया। महोत्सव में खाटू श्याम का संकीर्तन भी हुआ जिसमें इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, छप्पन भोग पंच मेवा की की सेवा की गई। व्यवथा कि गयी। जन्माष्टमी पर्व पर फूलो गुब्बारों से सजावट
की गई। भजन गायक हरीशशर्मा, मनु कैलाश व करूणा मेहरा ने भगवान कृष्ण के जन्म
की बधाई गाई व खाटू श्याम के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने कान्हा व राधा बनकर सभी का मन मोह लिया। दिवाकर गुप्ता ने केक काटकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। औद्योगिक क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में अशोक दास, चन्दन उपाध्याय, रिंकू कुमार, प्रदीप शर्मा, ध्रुव शर्मा, हरि दास, अमन शर्मा, प्रवीन कुमार, सुनील, गीता शर्मा,
बाला, अन्नू, सुनीता, मोहित कुमार, रीना गुप्ता, रीना शर्मा, हेमन, आकाश, अंजु, दिया, बबीता, दीपा आदि
मौजूद रहे।