नईम चौधरी
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगभग 2 महीने की ट्रेनिंग पुरी के बाद क्लास में टॉप आकर अपने गांव नहाल लौट चुकी है ।आपको बता दें लखनऊ के FEA अकादमी में रहकर बेहतर परफॉर्मेंस किया है आपको बता दें Freedom employebility academy में शमा चौधरी ने ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई किया जिसमैं तीन इंटरव्यू ऑनलाइन घर से दिये तीनो इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद शमा चौधरी का नाम लिस्ट में आने के बाद लखनऊ एकेडमी बुला लिया गया। एकेडमी में रहने और खाने की सुविधा मोहय्या कराई गई।
इसके बाद 2 महीने की कड़ी मेहनत के साथ ट्रेनिंग कराई गई ट्रेनिंग करने के पश्चात एक एग्जाम भी कराया गया इस एग्जाम में एकेडमी में भारत के अन्य राज्यों से 400 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था उन्होंने भी इस एग्जाम में हिस्सा लिया जिसमें शमा चौधरी व ट्रेनिंग साथियों ने भी अच्छा परचम लहराया ।
अपने-अपने जिले का नाम रोशन किया। पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया गया।
शमा चौधरी से बात करने पर पता चला कि एकेडमी में रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं के रहने खाने एवं ट्रेनिंग के साथ साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार वहां के टीचर द्वारा किया जाता हैं एकेडमी बहुत अच्छे तरीके से वहां रहने वाले सभी छात्राओं की बहुत अच्छे से देख भी करता है जिससे वहा रहने वाले सभी छात्र-छात्राओ ने एकेडमी एवं वहाँ के स्टाफ को दिल से धन्यवाद किया।
सभी के घर लौट आने के बाद उनके दी गई लोकेशन पर एक केंद्र खोला जाएगा जिसमें गरीब बच्चे देश का भविष्य बन सकेंगे और इस शिक्षा को मुफ्त में ले सकेंगे, जिसकी तैयारी आपके जिले की लोकेशन पर एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा जिसमें बच्चों को बेच द्वारा कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाई और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया जाएगा जिससे अलग-अलग समय में बेच मैनेज किये जाएंगे
कोचिंग सेंटर में मुफ्त में आपको कंप्यूटर पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स भी कराया जाएगा उसके बाद कोचिंग सेंटर में कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

फिलहाल गाजियाबाद लोकेशन कोचिंग सेंटर की जिम्मेदारी शमा चौधरी संभालेंगी।
अपनी 2 महीने कि कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नाहल गांव लौटने पर
शमा चौधरी के बेहतर परफॉर्मेंस से परिवार जनो में बेहद खुशी की लहर है।
