।

गाज़ियाबाद:- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा की कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं ने शिवभक्त कांवड़ियों पर भव्य पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया ।
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा ने बताया कि मेरठ रोड स्थित मनन धाम मंदिर के सामने युवजन सभा ने शिवभक्तों के लिए पुष्पों की वर्षा का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें शिवभक्तों के लिए जलजीरा केले की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों की सेवा करने का सौभाग्य सभी समाजवादियों को करने का मौका मिला ।
इस मौके पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जीतू शर्मा, प्रदेश सचिव युवजन सभा शाक़िर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता युवजन सभा अकरम सलमानी, जिला सचिव आरिफ सलमानी, साकिब सलमानी, राजेश शर्मा, रोबिन यादव, प्रदेश सचिव छात्रसभा एनए यादव, दिनू खान, नसीम खान, राजा शर्मा, नीरज शर्मा, अंकित शर्मा, वली खान, फईम खान, मनोज सक्सेना, राहुल शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।