गाजियाबाद। मकान नंबर 4 राजेंद्र नगर सेक्टर दो श्री राम पार्क के सामने बिजली का खंभा गिर
गया। इसकी सूचना लाजपत नगर विद्युत स्टेशन तथा अधिशासी अभियंता को दे दी गई प्रात: 11.30 तक ना खंबा लगा और ना ही बिजली की सप्लाई शुरू हो पाई। शिक्षाविद रामदुलार यादव ने बताया कि पूरा ब्लॉक पानी और बिजली की समस्या से ग्रस्त है। बिजली का पोल गिरने से रास्ता भी बाधित हो गया है। श्रीराम पार्क के पेड़ पर खंबा अटका हुआ है। पूरी कॉलोनी परेशान है। समस्या का तुरंत समाधान कराया जाए और
लापरवाही बरतने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।