,
श्रीनगर- सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा श्रीनगर में युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा एंव शिकारा रेश का आयोजन किया गया,
इन कार्यक्रमों में वहां के जनमानस ने बढ चढ कर भाग लिया,
कार्यक्रम के संयोजक रवि चिकारा मुंबई थे, कार्यक्रम के आयोजन में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सर्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई, इस अवसर पर संगठन की युवा शाखा के अध्यक्ष नवीन कुमार, फैजान साहब,शब्बीर व रोमी चौधरी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया,
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा जी व संगठन महामंत्री सच्चीदानंद पोखरियाल पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान के आवाहन पर किया गया था,
