मेरठ रोड हुआ शिवमय, बम- बम भोले की जयघोष
गाजियाबाद। भगवान शिव के भक्तों पर भीषण गर्मी का कोई असर दिखाई नहीं देता वो तो अपने कांधों पर अपने अराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करने की धुन में मस्त अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान करते नजर आ रहे हैं। बोल भोले की बम के जयघोष करते शिव भक्त समूचे हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक के रोड को शिव मय बनाए हुए हैं। कहना उचित होगा कि समूचे स्टेट हाइवे पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।जहां शिव भक्त शिव रथ लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ रहे थे वहीं कुछ शिव भक्त 51 किलो ग्राम से 151 किलो ग्राम तक गंगा जल अपने कांधों पर उठाए मंजिल की ओर प्रस्थान कर रहे थे। इस श्रम साध्य कठिन तपस्या को देख दर्शक श्रृद्धा से नमन करते हुए नजर आए। रंग बिरंगी कावड़ों पर जहां केसरिया ध्वज अपनी शान दिखाते फहरा रहे थे वहीं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपनी आन बान शान दिखाते देश प्रेम का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।दूसरी ओर जहां एक ओर कावंड़ियों के जत्थे अपनी मंजिल को नाप रहे हैं वहीं डाक कांवड लाने वाले अब पवित्र गंगाजल लाने चल पड़े हैं। सभी शिव चौदस पर्व पर अपने आराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करेंगे