
गाजियाबाद। राष्टÑीय कौटिल्य सेना के राष्टÑीय अध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा ने कहा कि इन दिन कांवड़ यात्रा चल रही है और शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान जिस प्रकार से कांवड़ वेश के आसामाजिक तत्व तोड्फोड़ की घटना व हुड़दंग मचा रहे हैं। यही कहीं उचित नहीं है। कुछ आसामाजिकक तत्व है जो कांवड़ियों के भेष में शिव कांवड़ यात्रा के अंतर्गत आने वाले रास्तों में सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन है। कोई भी आसामजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को यहां के शिव भक्त नहीं कर सकता हे। उन्होंने कहा कि यहां काननू का राज है। श्री शर्मा ने कहा कि जो भी तोड़फोड़ की घटना हुई हैं दिल्ली से आने वाले आसामाजिक तत्वों ने की है। जो हिंदू धर्म के कांवड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तथाकथित कांवड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस को सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे किसी हुड़दंगी को हिंदुआें की आस्था के प्रतीक शिव कांवड़ यात्रा को बदनाम न किया जा सके और आसमाजिक तत्वो को भी पता चल जाए कि यहां कानून का राज है।