प्रभारी मंत्री असीम अरुण से अपनी समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने की मुलाकात

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

गाजियाबाद  असीम अरुण  समाज कल्याण राज्य मंत्री पधारे जहां व्यापारियों ने महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा  के नेतृत्व में मंत्री जी से मुलाकात करी और 1702 दुकानों के किराए को लेकर समस्या से अवगत करवाया और कहा कि  जो कमेटी गठित करी गई थी जिसमें पांच नगर निगम के अधिकारी और 6 व्यापारी सम्मिलित थे दो बार मीटिंग होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि हम सिर्फ इसमें नुमाइंदे  हैं जो निर्णय लिया जाएगा वह नगर आयुक्त और मेयर साहब के द्वारा ही लिया जाएगा हमारा समिति में और कोई रोल नहीं है जब अधिकारियों का समिति में कोई रोल नहीं था तो यह समिति बनाई क्यों गई थी व्यापारियों को पहले तो नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर  बाद में सांसद चुनाव के बाद समाधान निकालने को लेकर हर बार व्यापारियों को गुमराह किया गया और स्थिति को  भ्रामक बनाए रखा सिर्फ व्यापारियों को धोखा देने के लिए समिति का मतलब होता है कि किसी निर्णय पर पहुंच जाए दोनों की सहमति से यदि कार्रवाई एक तरफ से होनी थी तो समिति गठन का क्या फायदा किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं निकला और गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा के संगठन के सभी उच्च पदाधिकारी से मुलाकात कर केवल आश्वासन के अलावा व्यापारियों को कुछ नहीं मिला गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक जी द्वारा व्यापारियों से यह कहा गया है कि किराया 20-25 परसेंट ही काम हो सकता है लेकिन व्यापारियों द्वारा यह कहा गया है कि आप नियम अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं अगर आप नियम अनुसार कार्य करते हैं तो यह किराया जब से नहीं बढ़ाया गया तब से लेकर आज तक हर 5 साल बाद 12:50% लगाकर ले आए हम देने के लिए तैयार हैं और हर 5 साल बाद 12:50 परसेंट बढ़ाने का विधान रखें तो यह नियमानुसार होगा और व्यापारी इसको मानने को भी तैयार है  क्योंकि हर व्यापारी इतना सक्षम नहीं है कि नगर निगम को 18000/12000/8000 महीना दे
मौके पर सुरेश महाजन राकेश स्वामी राजेश बंसल संजीव लाहोरिया विजय वीज शरद मित्तल जयप्रकाश तुषार शर्मा और राजू छाबड़ा उपस्थित रहे

सरदार बलप्रीत सिंह ने मयंक गोयल का स्वागत किया

गाजियाबादःभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल का स्वागत किया। उन्होंने बुके भेंटकर मयंक गोयल

Read More »

अधिराज चौधरी को परिवार के सभी सदस्यों ने दी जन्मदिन की बधाई

गाजियाबाद मंगलवार को रजापुर ब्लॉक की प्रमुख मोनिका चौधरी एवं भाजपा नेता राहुल डैनी के पुत्र अधिराज चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया

Read More »

प्रदूषण नियंत्रण होने तक नव निर्माण पर लगे रोक- कर्नल टीपी त्यागी

-कोरवा यूपी ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा -विकास प्राधिकरण का कार्यकाल समाप्त किये जाने की मांग गाजियाबाद। कोंफड्रेशन ऑफ आरडब्लूए उत्तर प्रदेश (कोरवा

Read More »

चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर नगर आयुक्त से मिले जाट समाज के लोग

गाजियाबाद   गाजियाबाद मंगलवार को जाट समाज के प्रमुख लोगों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक से मुलाकात की और मेरठ रोड तिराहे पर चौधरी

Read More »

रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा चार्टर डे धूमधाम से बनाया गया

ग़ाज़ियाबाद।  रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा  चार्टर डे धूमधाम से बनाया गया ।        कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामनी रोटेरियन अमित

Read More »

मयंक गोयल को महानगर अध्यक्ष बनने पर ओम दत्त कौशिक ने दी बधाई

गाजियाबाद भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल को बधाई देते भाजपा नेता एवं पूर्व राजनगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट ओम दत्त कौशिक आदि

Read More »