गाजियाबाद। श्रावण मास/कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन्स, गाजियाबाद स्थित शहीद परमजीत हॉल में दिल्ली के साथ अन्तर्राज्यीय एवं गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट तथा मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ के साथ अन्तर्जनपदीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रमुख बिन्दुओं एवं प्रमुख मार्गों पर किये जाने वाले रूट डायवर्जन के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। प्रमुख मार्गों पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए हल्के एवं बाहरी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों के सम्बन्ध में आपस में जानकारी साझा की गयी। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे एवं एन. एच.-9 के पास शिविर न लगने देने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। कांवड़ यात्रा परम्परागत मार्गों से ही निकाले जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 30 एम्बुलेन्स के अतिरिक्त एन.एच.ए.आई. द्वारा भी अतिरिक्त एम्बुलेन्स लगायी जायेंगी। बेहतर संचार व्यवस्था हेतु 03 कण्ट्रोल रूम तथा 01 यातायात कण्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। वाहनों के डायवर्जन के सम्बन्ध में अवगत कराने हेतु संकेत चिन्ह युक्त बोर्ड लगाये जायेंगे। ट्रैफिक डायवर्जन से अवगत कराने हेतु समय-समय पर सम्बन्धित राज्यों/जनपदों की पुलिस द्वारा मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किये जाने के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। ट्रैफिक डायवर्जन के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल, उद्योग बन्धु, ट्रांसपोर्ट एसोशिएसन, इंडियन मेडीकल एसोशियेसन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ए०आर०एम० रोडवेज आदि के साथ गोष्ठियां आयोजित कर कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डायवर्जन हेतु पीए सिस्टम का प्रयोग किया जाए। गोष्ठी में दिनेश कुमार पी., अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद, आर० सत्य सुन्दरम् अपर पुलिस आयुक्त यातायात, दिल्ली, सागर सिंह कलसी, अपर पुलिस आयुक्त ईस्टर्न, दिल्ली, शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, गौतमबुद्धनगर, कल्पना सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त, यातायात, गौतमबुद्धनगर, पुलिस उपायुक्त, ग्रामीण जोन, गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिण्डन, गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त शाहदरा, दिल्ली, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, दिल्ली, पुलिस उपायुक्त नगर, गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त यातायात, दिल्ली, पुलिस अधीक्षक, यातायात, मेरठ, पुलिस अधीक्षक, अपराध, बुलन्दशहर, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, गाजियाबाद, सहायक पुलिस आयुक्त, कांवड़ सैल, यातायात गाजियाबाद, गाजियाबाद एवं दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों के सहायक पुलिस आयुक्त तथा बुलन्दशहर, हापुड़, बागपत के पुलिस उपाधीक्षकों के अतिरिक्त दिल्ली एवं गाजियाबाद के सीमावर्ती थानों के प्रभारी एवं यातायात निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्वर्गीय अनंगपाल धामा की 11वीं बरसी पर मनोज धामा ने परिवार के साथ किया हवन पूजन
लोनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपनी धर्मपत्नी चेयरमैन रंजीत धामा एवं परिवार के