
गाजियाबाद रेलवे पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला के आदेशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रेलवे सुदेश कुमार गुप्ता के निर्देशन मे थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0 3/4 पर दिल्ली साइड बने नये पुल के नीचे पड़ी बैंच पर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद क्षेत्र थाना जीआरपी गाजियाबाद से समय करीब 12.30 बजे 03 नफर अभियुक्तगण 1. शुभम पुत्र माधव घोष निवासी ग्राम पाठन घोषपुरा थाना गंगारामपुर जिल्ला दक्षिण दिनेशपुर पश्चिम बंगाल उम्र 30 वर्ष 2. मी० सज्जाद अंसारी पुत्र मी० शमसाद निवासी ग्राम हरीपुर थाना जोगवनी जिला अररिया बिहार उम्र 20 वर्ष 3. सोनू पुत्र उमेश पासवान निवासी ग्राम परसोनी थाना पिपरारी जिला सीतामढी विहार हाल पता मंगल बाजार के पास डावरी मोड पंखा रोड सीतापुरी थाना डावरी दिल्ली उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 50-50 अदद पोव्वा अवैध देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का जिनकी (अनुमानित कीमत 15,000/- रुपये) बरामद हुई।