भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ कार्ड का दुसरा शिविर शुक्रवार 14 तारीख मकनपुर डिस्पैंसरी डां स्मृति शर्मा के सोजन्य से जनहित में सबको स्वस्थ योजना के तहत 573 नीति खंड 1 मे सफलता पूर्वक लगाया गया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में लगभग 154 परिवारों के हेल्थ कार्ड बनाए गए,, इस अवसर पर डिस्पैंसरी से डां स्मृति शर्मा, , नर्स रेणु , गायन्ति यादव, परिषद परिवार से अघ्यक्ष श्रीमती विनीता वाजपेयी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, ए,के गुप्ता शाखा संयोजक अरूण शर्मा सीनियर सिटीजन डी सी माथुर शाखा संरक्षक हेमन्त कुमार वाजपेयी आदि रहे अरूण शर्मा ने यह समाज के लिए किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा अतिआवश्यक कार्य बताते हुए डां स्मृति को बताया कि हम ऐसे शिविर लगाकर निरंतर आपको सहयोग करते रहेंगे,डां स्मृति ने कैल्शियम विटामिन एवं ors ज़रूरत मंदों को दिया इस कार्ड बनने के लाभ एवं गर्मी लूं से बचने की ऊपाय एवं परिषद साथियों को घन्यवाद देते हुए इस मुहिम में साथ जुड़ने के लिए घन्यवाद दिया
स्वर्गीय अनंगपाल धामा की 11वीं बरसी पर मनोज धामा ने परिवार के साथ किया हवन पूजन
लोनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपनी धर्मपत्नी चेयरमैन रंजीत धामा एवं परिवार के