आईटीएस डेन्टल कॉलेज में दूसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के छठे मॉड्यूल का आयोजन

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

आईटीएस डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 12 जून से 14 जून, 2024 को दूसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के छठे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और कॉलेज के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सीएफएटी) और नोवगोरोड विश्वविद्यालय, रूस के सहयोग से आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच चेहरे के सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा चेहरे के सौन्दर्य में वृद्धि की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है। 

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को कैमिकल पील्स, बोटॉक्स, लेज़र द्वारा बालों को कम करना, डर्मल फिलर्स और अन्य फेशियल एस्थेटिक्स उपचार को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिये तैयार करना है। इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ शौर्य शर्मा थे जो एक फेशियल एस्थेटिक्स चिकित्सक के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भी है। जिन्होंने फेशियल एस्थेटिक्स पर इस तरह की अनेकों कार्यषालायें की है। वह एक ट्रेनर के साथ-साथ सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सीएफएटी) के अध्यक्ष भी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ शेर्य ने कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुंदरता को ज्यादा बढ़ाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। इस कार्यक्रम में डॉ अरुण श्रीनिवासन, डॉ मेल्विन जॉनसन, डॉ अनूया मानेरकर, डॉ ओलिविया पी ट्रान, डॉ वी के स्वामी और उनकी टीम ने भी डॉ शौर्य के सहयोगी के रूप में अपनी-अपनी भूमिका निभायी।

कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों को कॉग थ्रेड्स की भूमिका और त्वचा कायाकल्प में इसके उन्नत अनुप्रयोगों की प्रक्रिया की भूमिका के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को फेशियल एस्थेटिक्स की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दूसरे दिन फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के क्षेत्र में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के फिलर्स के बारे में समझाया गया। इसके साथ दोनों दिन मरीजों पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन और हैंड्स ऑन किया गया। तीसरे दिन मेडिको-लीगल पहलुओं पर सत्र आयोजित किये गये, जिसके बाद प्रतिभागियों के लिए एक एमसीक्यू परीक्षा भी हुई। अंत में सभी प्रतिभागियों को आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ देवी चरण शेट्टी द्वारा सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सीएफएटी), नई दिल्ली और नोवगोरोड यूनिवर्सिटी, रूस से फेशियल एस्थेटिक्स फैलोशिप से सम्मानित किया गया। 

डॉ शौर्य एवं उनकी टीम ने एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का गाजियाबाद आगमन पर मयंक गोयल एवं नदीम अहमद ने किया स्वागत

गाजियाबाद भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ नदीम अहमद ने बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष में गोयल के नेतृत्व में कमला नेहरू नगर स्थित भाजपा महानगर

Read More »

बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, डॉ राम अवतार जिंदल

गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं शिक्षाविद वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राम अवतार जिंदल  ने कहा हम लोग बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read More »

मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया

  गाजियाबाद। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से आहत एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया।

Read More »

हजारों लोगों ने आज अक्षय तृतीया के दिन माँ बगलामुखी से इस्लामिक जिहाद के सर्वनाश की प्रार्थना की

शिवशक्ति धाम डासना में आज विराजित हुआ अद्भुत व दिव्य शिव परिवार सृष्टि के अंत तक सनातन धर्म की रक्षा करेगा शिवशक्ति धाम का शिव

Read More »

समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करती रही है, प्रदीप चौहान

गाजियाबादद। भाजपा नेता प्रदीप चौहान वाल्मीकि ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करती रही है और दलित उत्थान

Read More »