गुजरात राजकोट के गेमिंग सेंटर व दिल्ली के अशोक विहार के बेबी केयर सेन्टर की घटना का संज्ञान लेकर

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp


गाजियाबाद के नर्सिंग होम,हॉस्पिटलों,स्कूलों व कोचिंग सेंटरों को अगिन शमन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र केंद्रों के बेसमेंट की जाँच करने के लिए उजागर फाऊंडेशन ने जिलाधिकारी  व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र दिया

जिलाधिकारी के नाम संबोधित  पत्र मे उजागर फाऊंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जेन व महासचिव सचिन सोनी ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि  गुजरात के राजकोट गेमिंग सेंटर व दिल्ली अशोक विहार के बेबी केयर सेंटर संचालकों व विभागों की लापरवाही ने अनेकों घरों की खुशियां लूट ली है।
यदि इन केंद्रों पर विभागीय स्तर से होने वाली जाँच में कौताही न बर्ती जाती तो शायद इन दुर्घटनाओं को टाला या कम किया जा सकता था।
जो हो गया उसे बदला नही जा सकता लेकिन इन ह्रदय विदारक घटनाओं से सबक लेकर भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्त्ति को रोका जा सकता है।
पत्र मे बताया गया कि  गाजियाबाद मे भी अनेकों स्कूल,कोचिंग सेंटर,नर्सिंग होम व हॉस्पिटल नियमो को ताक पर रख कर चल रहे है।हॉस्पिटलों के बेसमेंट को मरीजों व स्कूलों के बेस्मेंट  को बच्चों की क्रिया (कक्षा संचालन,लेब,ऑडिटोरियम) के उपयोग में लाया जा रहा है।अनेकों ही स्कूल,कोचिंग सेंटर,नर्सिंग होम व हॉस्पिटल ऐसे होंगे जिन्होंने की अगिन शमन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त नही किया हे ओर  जिन्होंने प्राप्त किया है उनकी समयावधि समाप्त हो गयी होंगी किन्तु ना विभागो ने ओर ना ही इन संस्थाओ के संचालकों ने इनकी महत्वत्ता को समझा है,भूमि आवनटन करने वाली कार्यदायी संस्थाओ से बिना कम्प्लीशन सर्टिफीकेट प्राप्त किए संचालन किया जा रहा है
पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी व मुख्य विकास से जनपद में संचालित सभी स्कूलों,कोचिंग सेंटरों, नर्सिंग होमो व हॉस्पिटलों के स्वीकृत मानचित्र मौके पर हुए निर्माण,अगिन शमन विभाग से मिलने वाली एनओसी तथा मान्यता नवीनीकरण का जाँच कराए जाने व खामी पाए जाने पर निमानुसार कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया तथा साथ ही स्कूल,कोचिंग,नर्सिंगहोम व हॉस्पिटलों को विभागीय स्तर से जारी होने वाली एन.ओ.सी व स्वीकृति मानचित्र को वेबसाईट पर लिखवाए जाना अनिवार्य किए जाने का सुझाव भी दिया।

सरदार बलप्रीत सिंह ने मयंक गोयल का स्वागत किया

गाजियाबादःभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल का स्वागत किया। उन्होंने बुके भेंटकर मयंक गोयल

Read More »

अधिराज चौधरी को परिवार के सभी सदस्यों ने दी जन्मदिन की बधाई

गाजियाबाद मंगलवार को रजापुर ब्लॉक की प्रमुख मोनिका चौधरी एवं भाजपा नेता राहुल डैनी के पुत्र अधिराज चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया

Read More »

प्रदूषण नियंत्रण होने तक नव निर्माण पर लगे रोक- कर्नल टीपी त्यागी

-कोरवा यूपी ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा -विकास प्राधिकरण का कार्यकाल समाप्त किये जाने की मांग गाजियाबाद। कोंफड्रेशन ऑफ आरडब्लूए उत्तर प्रदेश (कोरवा

Read More »

चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर नगर आयुक्त से मिले जाट समाज के लोग

गाजियाबाद   गाजियाबाद मंगलवार को जाट समाज के प्रमुख लोगों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक से मुलाकात की और मेरठ रोड तिराहे पर चौधरी

Read More »

रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा चार्टर डे धूमधाम से बनाया गया

ग़ाज़ियाबाद।  रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा  चार्टर डे धूमधाम से बनाया गया ।        कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामनी रोटेरियन अमित

Read More »

मयंक गोयल को महानगर अध्यक्ष बनने पर ओम दत्त कौशिक ने दी बधाई

गाजियाबाद भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल को बधाई देते भाजपा नेता एवं पूर्व राजनगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट ओम दत्त कौशिक आदि

Read More »