गाजियाबाद। महापौर व नगर आयुक्त के सड़क का निर्माण व पैच वर्क कऱने का दावा खोखला साबित हो रहा है यही नहीं क्षेत्रीय पार्षदो का भी कोई ध्यान नहीं है।
जानकारी के अनुसार लाइनपार क्षेत्र के वार्ड 15 तथा वार्ड 51 में सड़कों का गड्ढों के कारण इतना बुरा हाल है कि लोग रोजाना चोटील हो रहे हैं न तो नगर निगम अधिकारियों को ही न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को कोई ध्यान है जबकि नगर निगम के महापौर दावा कर रही हैं कि शहर के तमाम गड्ढे भर दिए गए हैं सड़को का निर्माण कर दिया गया है जो खोखला साबित हो रहा है वार्ड 15 में चरण सिंह कॉलोनी संतोष मेडिकल कॉलेज के पीछे के ब्लॉक से लेकर के ब्लॉक तक की सड़क गढ़ों में तब्दील हुई पड़ी है जो पिछले 10 साल से नहीं बनी क्षेत्र के लोगों ने कई बार निगम के अधिकारियों व क्षेत्र के पार्षद से कहा लेकिन किसी न भी इस तरफ ध्यान नही दिया है। इसी तरह वार्ड 51 प्रताप विहार क्षेत्र के सीएचएसपी स्कूल के सामने से स्थित काशीराम योजना हिडन नदी तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह से गड्ढो में तब्दील हुआ पड़ा है यहां आने जाने वाले ई रिक्शा, टू व्हीलर वाहन रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जबकि यह क्षेत्र वार्ड 51 नगर निगम के अंदर में आता है। स्कूल के सामने से लेकर हिंडन नदी तक की सारी सड़क नगर निगम के अंडर में है परंतु इसे कोई देखने वाला नहीं है लोगों का कहना है कि पार्षद वोट मांगने आ जाते हैं साथ ही सांसद विधायक भी वोटो के लिए चक्कर काटते हैं लेकिन क्षेत्र की समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता। लोगों ने मुख्यमंत्री ,विधायक, सासंद,जिलाधिकारी,महापौर तथा नगर आयुक्त से शिकायत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है