जीएचबी फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने निःशुल्क अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन को जनता को किया समर्पित

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृपाल जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा ने संयुक्त रूप से अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन जनता को किया समर्पित

प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर, वसुंधरा सेक्टर 16-बी के प्रांगण में आयोजित समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में निःशुल्क अंतिम यात्रा मोक्ष वाहन को आम जनता को समर्पित किया गया

गाजियाबाद। शुक्रवार को प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर, वसुंधरा सेक्टर 16-बी के प्रांगण में जीएचबी फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृपाल जी महाराज एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा ने संयुक्त रूप से एनजीओ जीएचबी फाउंडेशन के निःशुल्क अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन को जनता को समर्पित किया।

बता दें कि जीएचबी फाउंडेशन के सौजन्य से और अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज एवं सचिव डॉली शर्मा के संयुक्त प्रयास से फाउंडेशन के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं युवा उद्यमी सचिन भारद्वाज, डायरेक्टर, फॉक्स स्काई इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप की पावन स्मृति में निःशुल्क अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन की शुरूआत जनता की सुविधा के लिए आज से की गई है। इससे पूर्व इसी संस्था द्वारा पिछले वर्ष 11 सितंबर 2023 को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा जनता की सेवा में समर्पित की गई थी, जो निरन्तर कार्य कर रही है और इससे हजारों रोगियों को फायदा मिल रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्गार प्रकट करते हुए परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृपाल जी महाराज ने कहा कि सचिन भारद्वाज एक सच्चे समाजसेवक थे, इसलिए उनकी याद में शुरू की गई निःशुल्क अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन सेवा उनकी स्मृति को जनता में बनाए रखेगी। वहीं, उनकी याद में शुरू की गई निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी लोगों के लिए उपादेय साबित हो रही है, जिसे और विस्तार देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी याद में हमलोग सदैव कुछ न कुछ जनहितकारी कार्य करते रहें, यही उनका सच्चा अनुशीलन होगा। वह सदैव शांति के सागर में वास करें, यही हमारी सदकामना है, अहर्निश प्रार्थना है।

वहीं, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा ने सजल नयनों से अपने छोटे भाई की गौरव गाथा को याद करते हुए कहा कि वह जहां भी होगा, अच्छा से होगा, ऐसी हमारी धारणा है, क्योंकि उसने सदैव लोगों की भलाई की है। उसकी बिटिया अनन्या भारद्वाज के रूप में उसकी याद सदैव हमारे जेहन में बनी रहती है। उन्होंने अपने पिता नरेंद्र भारद्वाज के समाजसेवी कार्यों, लोकोपयोगी भावों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि हमलोग हमेशा उनकी बातों का अनुशरण करते हैं। आगे भी जहां तक संभव होगा, गाजियाबाद के लोगों की भलाई करते रहेंगे।

वहीं, फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने अपने पुत्र सचिन भारद्वाज की स्मृतियों के जुड़े पन्नों को टटोलते हुए कहा कि लोगों की सेवा करने का जो जज्बा हमने उसके दिल में देखा है, वही भाव देश के हर युवाओं में पैदा हो, इसके लिए हमलोग उसकी स्मृति में जनहितैषी कार्य करते रहेंगे। क्योंकि गरीबों की बहन-बेटियों की शादी में मदद करना उसका स्वभाव था। कोरोना काल में भी उसने हजारों लोगों की लगातार मदद की। इस दौरान उसने लोगों को खाने पीने की वस्तु उपलब्ध करवाई, हॉस्पिटल में बेड दिलवाई, ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करवाई, प्रवासियों को राशन भिजवाया और उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचवाया। उसकी स्मृति में पहले एम्बुलेंस और अब अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन शुरू करने का स्पष्ट उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों को समय पर निःशुल्क सुविधा मिले।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, गाजियाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी आदि ने भी अपने अपने विचार प्रकट करते हुए सचिन भारद्वाज को दूरदर्शी, कर्मठ, और यशस्वी युवक बताया। लोगों ने कहा कि बहुत ही कम उम्र में उसकी यश-कीर्ति हर ओर फैल चुकी है, जो समकालीन युवा पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

इस मौके पर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी भारद्वाज, शशि भारद्वाज, गीता भारद्वाज, कुसुम भारद्वाज, पुष्पा कौशिक, उषा कौशिक, रेखा दीक्षित, जीएचबी फाउंडेशन के सहसचिव मनीष भारद्वाज, डायरेक्टर, फॉक्स स्काई इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप, सदस्यगण महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज के भांजा अथर्व शर्मा, बिटिया सुश्री अनन्या भारद्वाज, महिपाल शर्मा, देवेंद्र भारद्वाज, अमित शर्मा मेरठ, वीरेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, अजय शर्मा, अमित भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, अश्विनी कौशिक, राहुल कौशिक, सुनील कौशिक, संजीव भारद्वाज, अमित शर्मा बंटी, अशोक शर्मा मकनपुर, घनश्याम शर्मा साहिबाबाद, जीडी शर्मा, शिव कुमार शर्मा, गणेश शर्मा, पूर्व पार्षद पंचम चौधरी, मोहन सिंह राणा, जयकुमार मास्टर, अमित यादव, कपिल यादव, ब्रजमोहन मिश्रा, लाला फकीर चंद, नितिन यादव, नसीम खान, अरविंद शर्मा हापुड़, दयानन्द मिश्रा, संजय एडवोकेट, प्यारे चौधरी, सिराजुद्दीन, डॉ जफीर आलम, अमित किशोर, गिरीश शर्मा, जोराखण्ड यादव, बीपी यादव, विकास यादव, बादल यादव, वासुदेव शर्मा, शिवम ठाकुर आदि मौजूद रहे। मंच संचालन इंद्रपाल प्रधान ने किया। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश पांडेय ने दी।

संजीव शर्मा ने विधायक पद की ली शपथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद व कारोबारी नेता राम अवतार जिंदल ने दी बधाई

नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा ने विधायक पद की ली शपथ  वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद व कारोबारी नेता राम अवतार जिंदल ने  दी बधाई और कहा

Read More »

भगवा कमांडर संजीव शर्मा को विधायक पद शपथ लेने पर पूर्व पार्षद ललित कश्यप ने नीम करोली वाले बाबा के दरबार में टेका मत्था

गाजियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता ललित कश्यप ने शुक्रवार को उत्तराखंड में स्थित नीम करोली वाले बाबा के यहां माथा टेकने

Read More »

व्यापारी नेता देवेंद्र हितकारी ने विधायक बनने पर संजीव शर्मा को दी बधाई

लाइनपार क्षेत्र का करेंगे चौमुखी विकास गाजियाबाद।  नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा ने विधायक पद की शपथ व्यापारी नेता देवेंद्र हितकारी ने दी बधाई और कहा

Read More »

कल रविवार को आयोजित होगा क्लैट 2025, परीक्षा निर्देशों का करे पालन – राहुल गोयल

अगले साल देश भर के 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) में प्रवेश पाने के लिए होने वाली परीक्षा क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन कल 1

Read More »

स्वर्गीय श्रीमती माया देवी को शहर के प्रमुख लोगों ने नाम आंखों से दी अंतिम विदाई

मां आप मुझे हमेशा याद आओगी आपकी कमी कोई पूरी नहीं कर पाएगा, अनिल अग्रवाल सांवरिया गाजियाबाद। शहर के प्रमुख व्यापारी नेता व समाजसेवी अनिल

Read More »

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फसलें, जिनके मिनी किट दिये जा रहे हैं, डॉ नदीम अहमद

गाजियाबाद भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ नदीम अहमद ने प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी

Read More »