शहर के तालाबों की सफाई ने पकड़ी रफ्तार, निगम अधिकारियों ने लिया जाएजा

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

वर्षा जल संचयन हेतु तेजी से हो तालाबों का जीर्णोद्धार -नगर आयुक्त

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा तालाबों की सफाई को लेकर अभियान के रूप में कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसमें मानसून से पहले शहर के कई तालाबों को व्यवस्थित किया जाना है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार जहां गाजियाबाद नगर निगम सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहा है इसी क्रम में तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रमुखता से कराया जा रहा है लगभग 10 तालाबों को पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कराया जाएगा जिसके लिए उपकरणों के माध्यम से तालाबों की सफाई का कार्य चल रहा है अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जा रही हैl

महाप्रबंधक जल के. पी. आनंद द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार अमृत योजना के क्रम में तथा सीएसआर फंड से तालाबों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य चल रहा है, लगभग 10 तालाबों को चयन करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया है जिसमें पक्का तालाब, नायफल का तालाब, सदरपुर का तालाब, मोरटा का तालाब व्यवस्थित कराया जा रहा है, डी वाटरिंग का कार्य चल रहा है, जलकुंभी निकल जा रही है, उपकरणों के माध्यम से तथा मैन्युअल भी सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा हैl लगभग 01 करोड़ 76 लाख की लागत से कार्य पूरा कराया जाएगा जिसमें तालाबों की सफाई बिल्कुल खाली कराकर की जाएगी, प्रकाश की उचित व्यवस्था बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ घूमने फिरने के लिए फुटपाथ की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा, लगभग 2 जून तक चारों तालाबों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश टीम को दिए गए हैं कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा गया हैl

इसी के साथ गाजियाबाद नगर निगम द्वारा दुहाई स्थित दो तालाब तथा अवंतिका स्थित तालाब पर कार्य तेजी से चल रहा है, महरौली, बयाना सिकरोड का तालाब भी व्यवस्थित कराया जाएगा गाजियाबाद नगर निगम बरसात से पूर्व वर्षा जल संचयन के लिए तालाबों को व्यवस्थित कराया जा रहा है जो की सराहनीय है जिसकी मॉनिटरिंग जलकल विभाग अधिकारी प्रतिदिन कर रहे हैं, तालाबों को पूरा खाली करके बरसात के दौरान जल संचयन कराया जाएगा जिससे भूगर्भ जल में वृद्धि के लिए कार्य कराया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को मौके पर नज़र बनाये रखने के लिए कहा गया है. कार्य को मानसून से पूर्व समाप्त करने के लिए निर्देश दिए हैंl

छात्रों में नवाचार कौशल: चिंता का विषय

नवप्रवर्तन कौशल मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं क्योंकि वे व्यक्तियों को समस्याओं को हल करने, परिवर्तन के लिए अनुकूल बनाने, उनकी रचनात्मक क्षमता को

Read More »

जनसभा नहीं, प्रेस वार्ता तक सीमित हो चुकी है सपा : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिंदकी के फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को किया संबोधित बोले सीएम, देश का विकास कांग्रेस और इंडी गठबंधन से देखा

Read More »

सेफ सिटी के अंतर्गत 573 कैमरे आईसीसीसी से किए गए इंटीग्रेट, शेष पर निगम की कार्यवाही तेज, आरटीओ का भी मिला सहयोग

शहर की सुरक्षा के लिए व्यापारी आयें आगे, नगर आयुक्त ने सीसीटीवी कैमरा इंटीग्रेशन हेतु की अपील नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में

Read More »

अनमोल ने दसवीं में 97% मार्क्स लाकर माता-पिता के दिए हुए सुंदर नाम अनमोल को सार्थक किया

माता-पिता की सबसे बड़ी दौलत उसकी संतान होती है,प्रवीण बत्रा माता-पिता की सबसे बड़ी दौलत उसकी संतान होती है, और संतान जब माता-पिता के सपनों

Read More »

गाजियाबाद की प्यास बुझा रहा है दूषित पानी, ज़िम्मेदार कौन ?

डॉ बीपी त्यागी (हेल्थ प्रभारी रास्ट्र वादी नव निर्माण दल)  गाजियाबाद के निवासी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है यहां का पानी दूषित और

Read More »

उपचुनाव में भाजपा अशोक मोंगा के नाम पर करे विचार

गाजियाबाद। शहर के एक आम नागरिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक मोंगा

Read More »