सुभाष पार्क श्याम पार्क एक्सटेंशन में श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरे दिन गो भक्त पंडित रोहित शास्त्री जी महाराज चित्रकूट धाम वाले मन की कथा एवं ध्रुव चरित्र के बारे में कथा सुनाई यह जानकारी पूर्व पार्षद कुसुम सिंह एवं एसपी सिंह ने बताया कि बहुत ही सुंदर कथा पार्क के अंदर चल रही है व्यास जी बहुत ही सुंदर कथा कर रहे हैं अपार जनसमूह भक्तों का आ रहा है रोज बैठने की व्यवस्था लगातार बढ़ाई जा रही है भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है भक्तगण आगे बढ़कर के रोज कथा में हिस्सा ले रहे हैं रोज जजमान नए-नए बनने के लिए अपना नाम दे रहे हैं पंडित जी को दोनों टाइम का भोजन की व्यवस्था प्रसाद की व्यवस्था स्वयं लोग खुद आगे बढ़- चढ़कर करके कर रहे हैं कल चौथे दिन वामन अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई क्या भाई अनु जाएगी

