समयान्तराल, नियमानुसार कार्य पूर्ण करें: सौरभ भट्ट

लोनी । जिला गाजियाबाद की लोनी तहसील का शासनादेश के अनुसार एडीएम एफआर सौरभ भट्ट द्वारा गत शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर ने पाया कि लोनी तहसील में सफाई व्यवस्था के अच्छे प्रबंध हैं कार्यालयों में भी साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। सौरभ भट्ट ने अधिकारियों/कर्मचारियों से राजस्व वसूली, खाता—खतौनी सहित अन्य अभिलेखों की जानकारी लेते हुए एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट सहित अन्य कक्षों की गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समयान्तराल, नियमानुसार कार्य पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, तहसीलदार रजत सिंह, नायब तहसीलदार रति गुप्ता सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।