बागपत के ग्राम प्रधानों ने चुन लिया रामवीर सिंह को भाजपा का प्रत्याशी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

  • महापंचायत में सौ से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने लिया हिस्सा
  • महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
    बागपत। सिरसली गांव में रविवार शाम हुई महापंचायत में सौ से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने एकस्वर से चौ. रामवीर सिंह को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। इन प्रधानों के साथ महापंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने रामवीर सिंह को उम्मीदवार बनाकर उतारा तो उन्हें वे बड़े वोट अंतर से जिताकर दिल्ली भेजेंगे।
    सिरसली के प्रधान धर्मेंन्द्र तोमर ने महापंचायत में आए सभी ग्राम प्रधानों को रामनामी दुपट्टा भेंटकर उनका स्वागत किया। क्षेत्र के स्थापित बुजर्ग नेता चौ. ओमवीर सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में रामवीर सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। महापंचायत में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों और हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव को पास किया। चौ. ओमवीर सिंह ने इस मौके पर कहा कि रामवीर सिंह विकास के पर्याय हैं। उनके विचार और कार्य अनुकरणीय हैं। राजनीति में ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने अपने कारोबार की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने गांव और आसपास के ग्रामीणों की सेवा और विकास पर खर्च किया हो। ऐसे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि चुना ही जाना चाहिए।
    राजगुरु तोमर के संचालन और रामफल आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महापंचायत में बागपत क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा वक्ताओं ने भाषण दिये। इन वक्ताओं में भाजपा ही नहीं, रालोद और दूसरे दलों के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को महत्व नहीं दिया। बागपत क्षेत्र को सरकार में प्रतिनिधित्व कई बार मिला, लेकिन विकास वैसा नहीं हुआ, जिसकी उम्मीद थी। वक्ताओं ने कहा कि रामवीर सिंह के लिये दलगत राजनीति को छोड़कर चुनाव लड़ाया जाएगा। यदि भाजपा ने रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा तो न केवल भाजपा, बल्कि दूसरे दल के लोग भी उन्हें विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। महापंचायत को सम्बोधित करने वालों में सचिन गुप्ता, योगेन्द्र राणा, विक्रम सिंह वालियान, अमरपाल सिंह, विपिन राणा, प्रवीण सिंह, उपेन्द्र सिंह तोमर समेत तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
    बॉक्स-
    टिकट बड़ा इश्यू नहीं है : रामवीर सिंह
    महापंचायत में ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों की ओर से प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि जनता को आदेश होगा तो टिकट मिलना बड़ा इश्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें सबकुछ दिया है। वे राजनीति में अपने लिये नहीं, बल्कि जनता के लिये काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आदेश है तो वे सकारात्मक सोच के साथ राजनीति में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा तो उनका नारा ‘शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार’ रहेगा। उन्होंने महापंचायत में मौजूद लोगों से कहा कि उन्हें अगर प्रत्याशी बनाना चाहा है तो चुनाव लड़ाने के लिये भी तैयार रहना होगा। क्षेत्र के विकास के लिये उनसे जो बन पड़ेगा, बिना लाग-लपेट के करने को तैयार मिलेंगे। चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि बागपत क्षेत्र के लोगों की यह तकरीर गलत नहीं है कि क्षेत्र का जैसा विकास होना चाहिए, नहीं हुआ है। अगर ईश्वर की कृपा रही और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने को मिला तो वे दिखा देंगे कि विकास किसे कहते हैं। श्री सिंह ने कहा कि समाज के सबसे निचले आदमी तक को संतुष्टि न मिले, तब तक विकास के कोई मायने नहीं हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वे राजनीति करने या चुनाव लड़ने के लिये भाजपा के अलावा किसी दूसरे दल में दावेदारी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शुरू से ही उन्होंने भाजपा की नीतियों-रीतियों को पसंद किया है और भाजपा में ही रहेंगे।

किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया पूरा जीवन: डॉ श्वेता चौधरी

 गाजियाबाद। समाजसेवी डॉ श्वेता चौधरी ने कहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी शोषितों, वंचितों और

Read More »

डॉ के एन मोदी कॉलेज में “वीर बाल दिवस” मनाने के क्रम में साहिबजादों को किया नमन

।  मोदीनगर  डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में  वीर बाल दिवस मनाने के क्रम में सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविंद सिंह जी

Read More »

दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस की डुबो रहे हैं लुटिया- संजय चौधरी

  गाजियाबाद। भाजपा पार्षद    संजय चौधरी   ने कहा कि आज भी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो नरसंहार हो रहा है, मंदिर-गुरुद्वारा जलाए जा रहे हैं।

Read More »

आईपीए ने उठाया कड़कड़ाती ठंड में धर्मशाला में पढ़ने को मजबूर 125 नौनिहाल की शिक्षा और सुरक्षा का मुद्दा

आईपी ने जर्जर प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी एशिया की सबसे बड़ी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के मकनपुर स्थित प्राथमिक

Read More »

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का विवादों से रहा है नाता: गोपाल अग्रवाल

 गाजियाबाद। भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने कहा वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह ऐसे बयान कई बार दे

Read More »

मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की उच्च स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु निर्गत निर्देश

गाजियाबाद। आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ के सभागार में कल देर रात तक आयोजित मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने,

Read More »