
कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने वसुंधरा विकास समिति के क्रमिक धरना-प्रदर्शन को दिया मजबूत समर्थन
गाजियाबाद। कांग्रेस प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने वसुंधरा विकास समिति और मेट्रो विस्तार संघर्ष समिति, सफाई एक्सप्रेस, सफाई मुहिम और वसुंधरा व वैशाली की आरडब्ल्यूए द्वारा जारी सात दिवसीय क्रमिक धरना-प्रदर्शन को अपना मजबूत समर्थन दिया।
उन्होंने मंच से घोषणा की कि वसुंधरा-वैशाली का विकास तो हुआ, यहां की आबादी तो बढ़ी, लेकिन यहां पर सरकारी अस्पताल, सरकारी स्कूल-कॉलेज, मेट्रो सुविधाओं आदि का समुचित विस्तार नहीं हो पाया। सरकारें बदलीं, लेकिन इस इलाके की सरकारी सूरत नहीं बदली। इसलिए आपकी मांगें जायज हैं। आपकी इस लड़ाई को मैं नेता के रूप में नहीं, बल्कि आप सबकी बेटी के रूप में अपना पूर्ण समर्थन देती हूँ। जैसे हमने सूर्यनगर में गंदे पेयजल की समस्या को टीवी पर राष्ट्रीय स्तर तक उछाल कर समुचित कार्रवाई करवाई। उसी तरह से मैं आपके मुद्दों को भी ऊपर तक पहुँचाऊंगी।
उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं आपके साथ कदमताल भरते हुए इस लड़ाई को उसके अंजाम तक ले जाऊंगी, क्योंकि आपकी मांगें आमलोगों के रोजमर्रे की जरूरतों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी, जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, एक फोन कॉल पर मैं आपके बीच में मौजूद मिलूंगी। उन्होंने कहा कि यदि यह ट्रिपल इंजन की सरकार आपकी मांगों को पूरे नहीं कर पाती है तो आपलोग कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाइए। मैं आपकी मांगें तुरन्त पूरी करवाउंगी।
उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि मैं इस आंदेलन को हर संभव मदद करूँगी। क्योंकि वसुंधरा वैशाली की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा यह धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन पूरे गाजियाबाद के लोगों की भलाई के हो रहा है। ठंड की परवाह ना करते हुए भी सैकड़ों लोग इस धरने की बात सुन कर यहां आ रहे हैं। धरने को सैकड़ों संस्थाओं और आरडब्ल्यूए का समर्थन मिल रहा है। धरने पर हर उम्र के महिला, पुरुष शामिल हो रहे हैं। यह यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व धरना प्रमुख अमित किशोर और गिरीश शर्मा ने माला प्रदान करके उनका स्वागत किया और उनके जुझारू तेवर की प्रशंसा की।