गाजियाबाद। डीसी बंसल ने बताया कि शिव मन्दिर आशियाना पाम कोर्ट राजनगर एक्सटेंशन से अयोध्या से आये अक्षत एक्सटेन्शन की अलग अलग सोसाइटी को वितरण का भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मन्दिर प्रबन्धन कमेटी ने ठोल नगाडो के साथ अक्षत कलश सभी को भेंट किये जो कि सभी सोसाइटी के पदाधिकारी प्रत्येक फ्लैट में राम के चित्र के साथ भेंट करेगे और 22 जनवरी 2024 को घरो को सजाने तथा दीपक जलाने का आग्रह किया जायेगा और लोगों का उत्साह अभी से चरम पर है इसी कड़ी में गुलमोहर गार्डन में कलश यात्रा बडे धूमधाम से निकाली गई। पूरी सोसाइटी राम जी के जयकारों से गूंज उठा , ऐसा लग रहा था कि मानो राम जी का मन्दिर गुलमोहर गार्डन राजनगर एक्सटेंशन में ही बन रहा हो, अभी तो आगाज है आगे तो बड़ी तैयारी है।
किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया पूरा जीवन: डॉ श्वेता चौधरी
गाजियाबाद। समाजसेवी डॉ श्वेता चौधरी ने कहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी शोषितों, वंचितों और

