
गाजियाबाद। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा अगर 2023 वर्ष के कार्यकाल में मेरे सहयोग सेवा परिश्रम कार्य से किसी को लाभ, संतुष्टि अथवा सम्मान मिला हो तो मै अपने संकल्प के मार्ग पर चलते हुए सेवा के लिए संकल्पित हूं। फिर भी जाने अनजाने में किसी भी प्राणी को मैने अपनी कार्यशैली के द्वारा संतुष्टि प्रदान न की होअथवा मन को आहत किया हो। ऐसे सभी महानुभावों से क्षमा मांगते हुए श्री राम मय होने वाले 2024 के लिए नया साल बेमिसाल की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ पुन: सेवा सम्मान के लिए पूर्ण आत्मीयता के साथ संकल्पबद्ध रहूंगा।