गाजियाबाद। कांग्रेस नेता विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान में भाजपा ने जीत दर्ज की हो लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना वोट शेयर लगभग बरकरार रखा है। राजस्थान में उसे 39.53 फीसदी वोट मिला। पिछले चुनाव के मुकाबले यह 0.23 फीसदी ज्यादा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 40.45 फीसदी मत मिले, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 0.44 फीसदी कम है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 42.23 फीसदी मत मिले, जो उसके पिछले प्रदर्शन से 0.9 फीसदी कम है। राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपना वोट शेयर बरकरार रखने की सफलता ऐसे समय में पाई है, जब इन राज्यों में सरकार बदलने और एंटी इनकंबेंसी फैक्टर का भी सामना पड़ा। इन राज्यों में इनके नेताओं को आपस की कलह से जूझते हुए भी यदि अपना वोट शेयर बरकरार रखने में सफलता मिली है, तो इसका बड़ा श्रेय इन योजनाओं को दिया जा सकता है। तेलंगाना में कांग्रेस को 39.40 फीसदी मत मिला है, जो उसके पिछले प्रदर्शन से 11 फीसदी ज्यादा है। इसके मूल में भी इन मुद्दों का असर माना जा सकता है।
मेघना बंसल ने मेयर को ज्ञापन देकर वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हरबिलास गुप्ता के नाम पर राजनगर सड़क का नाम रखने की माँग की
आज अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ का एक ग्रुप ज़िला प्रभारी अधिवक्ता विष्णुदीप गर्ग के नेतृत्व में शहर मेयर सुनीता दयाल जी से मुलाक़ात की