गाजियाबाद। रालोद नेता योगेंद्र वीरभान ने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल निकाले जाने पर केंद्र व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन मजदूरोें को काल के हाथ से निकाल लिया गया है। इनको अब नई जीने की नई रोशनी मिली है। पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ना केवल भारत सरकार बल्कि राज्य सरकारों ने भी भरपूर मदद कर मिशन को पूरा करने में सहयोग दिया था
