हेड कांस्टेबल नरेंद्र त्यागी का स्थानांतरण मुरादाबाद जोन होने पर सहकर्मियों ने दी बधाई
गाजियाबाद। स्थानांतरण एक विभागीय प्रक्रिया है, जिसे हर विभागीय कर्मी को स्वीकारना होता है। आज हमारे बेहद अजीज बड़े भाई समान उपनिरीक्षक सुनील कुमार , चौकी प्रभारी टोल, थाना जेवर से थानाध्यक्ष जारचा, कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर तथा हेड कांस्टेबल नरेंद्र त्यागी भाई का स्थानांतरण मुरादाबाद जोन हो जाने पर विदाई के कुछ भावुक पल। सुनील एक सुलझे हुए इंसान होने के साथ साथ अपने सहयोगियों और सहकर्मियों के साथ बेहद मृदु स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। आप जैसे लोग विभाग में बहुत कम मिलते हैं। आप आदर्श हैं। नरेंद्र त्यागी जी आप बेहद शानदार व्यक्तित्व के धनी इंसान हैं। आपके स्थानातरण पर अनायास ही आंखें नम हुई, पर साथ ही साथ आपका भविष्य उज्जवल हो… विभाग में आपका सफर शानदार रहे। दोनो भाई बेहद खास व अजीज हैं। दोनो को मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी।