उप्र भू संपदा नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के नए अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी को आज गाजियाबाद से भाजपा नेता एवम रेल सलाहकार समिति सदस्य राहुल गोयल ने रेरा के गौतमबुद्ध नगर स्थित कार्यालय पर जाकर बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
राहुल गोयल ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा रेरा कोर्ट्स की स्थापना के महत्वपूर्ण कदम की प्रशंसा करते हुए रेरा द्वारा उपभोक्ताओं के लिए किए गए सभी फैसलों को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर राहुल गोयल ने रेरा चेयरमैन को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद दिया।
