गाजियाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। क्योंकि जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा ही ऐसी पार्टी जो जनता के हितों पर ज्यादा ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ, राजस्थान में जनता ने भाजपा सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। वहीं मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से वोटिंग हुई है। उससे तो यह साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश में रिकार्ड मतों से भाजपा जीत रही है।
