गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई संभव के दौरान 17 संदर्भ प्राप्त हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों ने जन समस्याओं के समाधान पर कार्यवाही की सबसे कम शिकायत निर्माण विभाग से संबंधित प्राप्त हुई, संभव में प्राप्त समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही से नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को मोटिवेट किया गयाl

संभव जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें स्वास्थ्य विभाग तथा टैक्स विभाग से संबंधित प्राप्त हुई जिसमें नगर आयुक्त द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए, पटेल नगर, विजय नगर, गोविंदपुरम, नंदग्राम, लाजपत नगर व अन्य क्षेत्रों से शिकायती प्राप्त हुईl
गोविंदपुरम के निवासियों द्वारा समस्या के तत्काल समाधान पर गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद जताया गया सी ब्लॉक गोविंदपुरम पार्थ इन होटल के पीछे अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको तत्काल निर्माण विभाग की टीम को भेज कर निस्तारित कराया गया क्षेत्र के निवासियों ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर कार्यों की सहाना की नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में लगातार समस्याओं की समाधान पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है जो की सराहनीय है, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश तथा अन्य विभाग अधिकारी जन संभव जनसुनवाई में उपस्थित रहेl