गाजियाबाद सोमवार को सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह संसदीय क्षेत्र में आयोजित अनेकों कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सबसे पहले सांसद अजय कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में ‘अमृत काल – विमर्श’ विकसित भारत पर चर्चा में उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया और आने वाले भारत 2047 की भूमिका के बारे में सरकार के विजन को रखा। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने पौधारोपण कर नई पीढ़ी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने का भी संदेश दिया। अगला कार्यक्रम माननीय मंत्री वी.के. सिंह का श्री कृष्ण गौशाला के द्वारा गोपाष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचकर माननीय मंत्री जी ने गौ सेवा की। इसके साथ ही गौ सेवकों को रजाई आदि विस्तृत कर उन्हें इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान निभाने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में MLC दिनेश सिंघल भी मंत्री जी के साथ रहे।
मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा: विजय चौधरी
गाजियाबाद। कांग्रेस नेता विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान में भाजपा ने जीत दर्ज की हो लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान,